गीत/नवगीत

आया सावन का त्योहार

आ रहा है सावन का त्योहार, सावन का त्योहार,
सखी री अपने भोले बाबा का करेंगे बढ़िया श्रृंगार।

कावड़ ले जा गंगाजल शिवशंकर को चढ़ाएंगे,
दूध, दही, घी, शक्कर, मधु पंचामृत अभिषेक करेंगे,
बिल्व पत्र, गुलाब, बेला पुष्पों की माला चढाएंगे,
आक, धतूरा, फल, नैवेद्य बाबा को भोग लगाएंगे ।

धूप, दीप जला कर आरती “आनंद” से गाएंगे,
भक्ति भाव से संतो संग हिंडोला मनोरथ करेंगे,
हम भोले बाबा को शब्द सुमन श्रद्धा से चढाएंगे,
एक महिना उपवास रख मंगल गीत गाएंगे ।

ढोल नगाड़े डमरू झांझर करताल भी बजाएंगे,
झूम झूम कर बम बम भोले जय कारा लगाएंगे,
पंचाक्षरी मंत्र का जाप आयोजन सफल बनाएंगे,
माता पार्वती से मनवांछित वर सुख समृद्धि पाएंगे ।

आ रहा है सावन का त्योहार, सावन का त्योहार,
सखी री अपने भोले बाबा का करेंगे बढ़िया श्रृंगार ।

— मोनिका डागा “आनंद”

मोनिका डागा 'आनंद'

चेन्नई, तमिलनाडु