साक्षात्कार
साक्षात्कार
“यदि आपकी मासिक आय 1 लाख रुपए है और आपका टोटल खर्च 70 हजार रुपए है, तो महीने के अंत में आपके पास कितने रुपए बचेंगे ?” एक उम्मीदवार से साक्षात्कार में पूछा गया।
“सर, मेरे पास कुछ भी नहीं बचेंगे।” उम्मीदवार ने बताया।
“कैसे ?” साक्षात्कार लेने वाले ने आश्चर्य से पूछा।
“सर, मैं शादीशुदा हूँ। घर का पूरा हिसाब-किताब मेरी पत्नी देखती है।” उम्मीदवार ने बताया।
“ओह ! तो ये बात है। अच्छा ये बताइए कि इस कंपनी में आप सेलरी कितना लेंगे, ये आप ही बताएँगे या आपकी पत्नी से डिस्कस करके बताएँगे ?”
“नहीं सर, इस विषय में उससे डिस्कस करने की जरूरत नहीं है। उनका दखल सिर्फ घरेलू मामलों में ही रहता है। बाहर के सभी मामले मैं स्वयं ही देखता हूँ। इस पद के लिए आपकी कंपनी की जो निर्धारित वेतनमान है, वह मुझे स्वीकार्य है।”
“व्हेरी गुड। क्यों न आप कल की बजाय आज ही हमारी कंपनी कर लें।”
“ठीक है सर, जैसा आपका आदेश हो।”
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर छत्तीसगढ़