चेतावनी
चेतावनी
प्रेस निरीक्षण पर आए हुए साहब ने प्रेस के मालिक से पूछा, “सेठजी, आपने अपने प्रेस परिसर में जगह-जगह यह चेतावनी चिपका रखा है कि “गुटखा खाने व सिगरेट पीने पर दो दिन का वेतन काटा जाएगा और शराब के नशे में पाए जाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।” क्या यह महज चेतावनी है या फिर इसका पालन भी होता है ?”
“सर, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे प्रेस का कोई भी कर्मचारी कार्यालयीन समय में न तो गुटखा खाता है और न ही सिगरेट या शराब पीता है। आप चाहें, तो पता कर सकते हैं। यही नहीं, हम किसी भी व्यक्ति को नौकरी पर रखने से पहले उसके माता-पिता या जीवन-साथी को पूरे प्रेस परिसर में घुमाकर दिखाते हैं। विशेषकर यह चेतावनी भी। हम इनके नियुक्ति पत्र और मंथली सेलरी स्लिप में भी इसका उल्लेख करते हैं। यही कारण है कि हमारे बहु-संख्यक कर्मचारी ऑफिस टाइम के बाद भी इनका सेवन नहीं करते हैं।” सेठजी ने सगर्व बताया।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़