समाचार

प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे सम्मानित 

मप्र जन अभियान परिषद ने महर्षि अरविन्द घोष जयंती पर उत्कृष्टता के साथ व्याख्यानमाला  का आयोजन किया। मप्र सांख्यिकी विभाग के इस उपक्रम द्वारा इतिहासकार, कवि, लेखक, विचारक,वक्ता, शिक्षाविद्, मोटीवेटर,अनेक श्रेष्ठ कृतियों के रचयिता ,मप्र साहित्य अकादमी सहित अनेक सम्मानों व अलंकरणों से विभूषित शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ)शरद नारायण खरे को उनकी उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए श्रीफल,अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह से सादर सम्मानित किया गया। विशेष उपस्थिति रही ज़िला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम जी व समाजसेवी तथा चिकित्सा विशेषज्ञ डा.गजेंद्र गुप्ता की।

  प्रोफेसर खरे ने इस अवसर पर महर्षि अरविन्द घोष के व्यक्तित्व -कृतित्व पर दिया शोधपरक व्याख्यान दिया।इस भव्य व गरिमापूर्ण समारोह का सफल संयोजन परिषद के ज़िला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी जी ने और संचालन आशीष नामदेव ने किया।

*प्रो. शरद नारायण खरे

प्राध्यापक व अध्यक्ष इतिहास विभाग शासकीय जे.एम.सी. महिला महाविद्यालय मंडला (म.प्र.)-481661 (मो. 9435484382 / 7049456500) ई-मेल[email protected]