श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
जन्मोत्सव कृष्णा का आया।सबके मन में हर्ष समाया ।।
जगह जगह झांकियां सजी हैं।कृष्ण जन्म की धूम मची है।।
कृष्ण जन्म होने वाला है।जन-जन सुधि खोने वाला है ।।
कृष्ण धरा पर फिर आयेंगे।भाग्य सभी के खुल जायेंगे।।
सबकी खत्म प्रतीक्षा होगी ।देव,मनुज,ऋषि,जोगी,भोगी ।।
श्री कृष्ण का जन्म जब होगा।चहुँदिश इसका शोर मचेगा।।
घंटे और घड़ियाल बजेंगे।नर नारी सब झूम उठेंगे।।
पट मंदिर के खुल जायेंगे।दर्श कृष्ण के सब पायेंगे।।
दर्शन जिनको हो जायेंगे।बड़भागी वो कहलायेंगे।।
सभी भाग्य पर इतरायेंगे।वहीं नाचने लग जायेंगे।।
घर घर में सोहर गूँजेगा।उत्सव आनन्ददित झूमेगा ।
प्रभू कृष्ण को भोग लगेगा।प्रसाद में सिठौरा मिलेगा।।