गीतिका/ग़ज़लपद्य साहित्य

ग़ज़ल


चाहत का ऐसा नज़राना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।
रोज़ गली में आना जाना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।

इश्क-ए-अंदाज़ समझती है,वैसे ये दुनिया सारी,
दर्पण से घंटों बतियाना ,सच कहता हूँ ठीक नहीं।

जज़्बातों को काबू करना,दिलकश फितरत होती है,
मिलना करके रोज़ बहाना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।

रूप खुदा की नेमत प्यारी ,कुछ तो परदेदारी रख,
सबको ऐसे बदन दिखाना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।

कहा-सुनी होती ही रहती,अक्सर आपसदारी में,
पर रिश्तों को भेंट चढ़ाना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।

कहाँ नफ़ा नुकसान सोचता,खुद्दारी की चिंता कर,
सबके पैरों में बिछ जाना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।

जिम्मेदारी जब ली उसको,थोड़ा-बहुत निभाओ तो,
केवल मन की बात सुनाना,सच कहता हूँ ठीक नहीं।
डाॅ बिपिन पाण्डेय

डॉ. बिपिन पाण्डेय

जन्म तिथि: 31/08/1967 पिता का नाम: जगन्नाथ प्रसाद पाण्डेय माता का नाम: कृष्णादेवी पाण्डेय शिक्षा: एम ए, एल टी, पी-एच डी ( हिंदी) स्थाई पता : ग्राम - रघुनाथपुर ( ऐनी) पो - ब्रह्मावली ( औरंगाबाद) जनपद- सीतापुर ( उ प्र ) 261403 रचनाएँ (संपादित): दोहा संगम (दोहा संकलन), तुहिन कण (दोहा संकलन), समकालीन कुंडलिया (कुंडलिया संकलन), इक्कीसवीं सदी की कुंडलियाँ (कुंडलिया संकलन) मौलिक- स्वांतः सुखाय (दोहा संग्रह), शब्दों का अनुनाद (कुंडलिया संग्रह), अनुबंधों की नाव (गीतिका संग्रह), अंतस् में रस घोले ( कहमुकरी संग्रह), बेनी प्रवीन:जीवन और काव्य (शोध ग्रंथ), मंथन का निष्कर्ष ( कुंडलिया संग्रह) साझा संकलन- कुंडलिनी लोक, करो रक्त का दान, दोहों के सौ रंग,भाग-2, समकालीन मुकरियाँ ,ओ पिता!, हलधर के हालात, उर्वी, विवेकामृत-2023,उंगली कंधा बाजू गोदी, आधुनिक मुकरियाँ, राघव शतक, हिंदी ग़ज़ल के साक्षी, समकालीन कुंडलिया शतक, समकालीन दोहा शतक और अनेकानेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का निरंतर प्रकाशन। पुरस्कार: दोहा शिरोमणि सम्मान, मुक्तक शिरोमणि सम्मान, कुंडलिनी रत्न सम्मान, काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान, साहित्यदीप वाचस्पति सम्मान, लघुकथा रत्न सम्मान, आचार्य वामन सम्मान चलभाष : 9412956529

Leave a Reply