कविता

बेटियां

बेटियां सब प्यारी होती है
सबसे अलग कुछ न्यारी होती है
बेटी होती घर की रौनक है
घर में फूल की महक बिखेरती है

बेटी के पढ़ाने से जीवन संवर जाता है
शिक्षा बेटियों को बुरे ,अच्छे का ज्ञान देती है
शिक्षा बेटियों में आत्मविश्वास जगाती है
बेटियों को पढ़ने के लिए कभी नहीं रोकना है

शिक्षा ही बेटी के जीवन को उत्तम बनाती है
दुनियां से लड़ने के लिए हिम्मत देती है
शिक्षा से बेटी आत्मनिर्भर बनती है
दोनों घरों को शिक्षित होने से रोशन करती है

शिक्षा ही बेटियों को नया दृष्टिकोण देती है
बेटी देश ,परिवार ,समाज की धुरी है
शिक्षित बेटी किसी का अन्याय नहीं सहती है
बेटी जब शिक्षित होती तभी इतिहास रचती है.

— पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता

मेरी तीन कविताये बुक में प्रकाशित हो चुकी है भोपाल मध्यप्रदेश