कविता

कौन है वो

इस वर्ष भी
जलाया जा रहा था रावण
बढ़-चढ़कर पिछले साल से
लाखों के बजट में
पटाखे फोड़कर
नाच- नाचकर
गाकर, बजाकर
हर्षोल्लास से,
करोड़ो लोगो के सामने
जल रहा था रावण।

फिर कौन हड़प रहा है
अपने भाई से
उसका हिस्सा?

फिर कौन डाल रहा है
अपनी पुत्रवधू की इज्जत पर
अपने हाथ?

फिर कौन कर रहा है
छद्म वेश में
अकेली युवती का अपहरण?

फिर कौन मार रहा है
सच बोलने के कारण
अपने ही सगे भाई को
सबके सामने लात?

फिर वह कौन है
जिसने उजाड़ दिए
परायी स्त्री के मोह में
अपना कुल?
अपना राज्य?

रावण के जलने के बाद
रावण से भी बढ़कर
कौन कर रहा है
अत्याचार?
अधर्म??
अनाचार???

— डॉ. अवधेश कुमार अवध

*डॉ. अवधेश कुमार अवध

नाम- डॉ अवधेश कुमार ‘अवध’ पिता- स्व0 शिव कुमार सिंह जन्मतिथि- 15/01/1974 पता- ग्राम व पोस्ट : मैढ़ी जिला- चन्दौली (उ. प्र.) सम्पर्क नं. 919862744237 [email protected] शिक्षा- स्नातकोत्तर: हिन्दी, अर्थशास्त्र बी. टेक. सिविल इंजीनियरिंग, बी. एड. डिप्लोमा: पत्रकारिता, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व्यवसाय- इंजीनियरिंग (मेघालय) प्रभारी- नारासणी साहित्य अकादमी, मेघालय सदस्य-पूर्वोत्तर हिन्दी साहित्य अकादमी प्रकाशन विवरण- विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन नियमित काव्य स्तम्भ- मासिक पत्र ‘निष्ठा’ अभिरुचि- साहित्य पाठ व सृजन

Leave a Reply