चुनाव
चुनावी बिगुल बज उठा
घर घर हाथ जोड़े
पधारने लगे प्रत्याशी
खुद को जो कहते
सेवक जनता के
जनता घूमे फटे हाल
वह घूमें बड़ी बड़ी कारों में
सेवक बन चुन के आते
बन जाते हैं फिर आका
जनता के हाथ में थमा झुनझुना
खुद खाते माल मलाई
आमदार खासदार कहलायें
इनके पाप सभी धुल जाते
जनता तरसे न्याय को
पैरोल पर छूट आनंद मनाएं
जनता घिसे ऐड़िया जेल में
यह लोकतंत्र है
यह करते व्यवहार राजतन्त्र सा
जनता होती जाती और गरीब
यह करते दिन रात तरक्की