गीत/नवगीत

प्रमाण पत्र

निर्बाध, रूप से, बारहों महीने
समय से, अपनी, पेंशन पाएं
आया, नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का ,प्रमाण सौंप आएं।

नियत तिथि पर , घर बैठे हर माह
निश्चित रकम, जमा हो, जाती है
नही रहना पड़ता,किसी पर निर्भर
पेंशन, चेहरों पर, मुस्कान जगाए।

आया, नवम्बर का , विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

छोटे बड़े, सभी, जरूरी काम
आसानी से, निपट, जाया करते हैं
मन में निश्चिंतता, बनी रहती है
संतुष्टिता की लौ, सदा जगमगाए।

आया, नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

वैसे तो,आनलाइन, प्रेषण करने
की भी सुविधा, उपलब्ध है
लेकिन समय की, कमी नही है तो
व्यक्तिगत रूप से, रूबरू हो जाएं

आया, नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

इसी बहाने, पुराने, साथियों से
गप-शप करने का, मौका मिलेगा
होंगी पुरानी, कुछ, यादें ताजा
उससे, अपने, कल को, महकाएं।

आया , नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

देखिए आपकी, कुर्सी पर अब
कौन बैठ, इतरा रहा है
आपको इज्जत, देता है या नही
हाव -भाव से ही, पहचान जाएं।

आया, नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

अच्छी सेहत, सबसे बड़ा खजाना
हिफाज़त में, इसकी चूक न जाना
नियमित, दिनचर्या, अपना कर
अपने जीवन को, सुखमय बनाएं

आया, नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

समाज के एक, छोटे वर्ग, को ही
पेंशन की यह, सुविधा, हासिल है
आप निश्चित, ही हैं, भाग्यशाली
ईश्वर का, धन्यवाद जताएं ।

आया, नवम्बर का, विशेष माह
जिंदा होने का, प्रमाण सौंप आएं।

— नवल अग्रवाल

नवल किशोर अग्रवाल

इलाहाबाद बैंक से अवकाश प्राप्त पलावा, मुम्बई