समाचार

सुधीर श्रीवास्तव को विद्या सागर मानद सम्मान

गोण्डा (उत्तर प्रदेश): जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार देहदानी सुधीर श्रीवास्तव को सुदीर्घ हिंदी सेवा में अनुकरणीय योगदान हेतु ‘काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा “विद्या- सागर मानद सम्मान” राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया  है।
     16 नंबर को वाराणसी में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान अंगवस्त्र, मोमेंटो प्रदान किया गया। पक्षाघात संबंधी दुश्वारियों के कारण उक्त सम्मान उनकी छोटी बहन डा. अणिमा श्रीवास्तव ने ग्रहण किया। हाल ही में 4 नवंबर को बजरंग लोक मानस कल्याण समिति (पंजी.) द्वारा श्री श्रीवास्तव को ‘विद्या वाचस्पति मानद उपाधि’ भी प्रदान किया जा चुका है। (उत्तर प्रदेश): जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार देहदानी सुधीर श्रीवास्तव को सुदीर्घ हिंदी सेवा में अनुकरणीय योगदान हेतु ‘काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा “विद्या- सागर मानद सम्मान” से सम्मानित किया गया  है।
     16 नंबर को वाराणसी में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान अंगवस्त्र, मोमेंटो प्रदान किया गया। पक्षाघात संबंधी दुश्वारियों के कारण उक्त सम्मान उनकी छोटी बहन डा. अणिमा श्रीवास्तव ने ग्रहण किया। हाल ही में 4 नवंबर को बजरंग लोक मानस कल्याण समिति (पंजी.) द्वारा श्री श्रीवास्तव को ‘विद्या वाचस्पति मानद उपाधि’ भी प्रदान किया जा चुका है।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921