हसरतें पूरी हो जाती है
कहते हैं कि इस,
इल्म में बड़ी ताकत है,
समझदारी से काम करने वाले लोगों को,
इसकी बड़ी जरूरत है।
हां ख़ामोशी में जोश भर दिया जाता है,
नजदिकियां बढ़ाने में,
बहुत काम आता है।
यह भी सच है कि सब लोग,
इस कारण से परेशान रहते हैं।
मौत से भेंट क्या हुई,
सब यही दुआ करने लगते हैं।
यह एक हकीकत है कि,
जो मिलता है,
ख्वाहिश अपनी हिफाजत करने की भूल जाता है,
नज़रों से देखा जाए तो,
यही जिंदगी का फलसफा बन कर,
सबको खुशियां भरपूर मिले,
इसकी सोहबत में,
बहुत गुल खिलाते हुए,
नवीन चेतना को जागृत करने में लग कर,
नया इतिहास रचने वाले लोगों की फेहरिस्त में,
शामिल होकर,
नया इतिहास बनाता है।
— डॉ. अशोक, पटना