डॉ. भगवत स्वरूप ‘शुभम्’ की दो कृतियों का लोकार्पण
दिनांक :02 दिसम्बर 2024 को अमेज़िंग वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सिरसागंज में डॉ. भगवत स्वरूप ‘शुभम्’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘शुभम् बालगीत वाटिका का वितरण भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता के आलोक में कक्षा 5 के प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना सिंह, विद्यालय के निदेशक श्री अंशुल खंडेलवाल संयोजक डॉ. भगवत स्वरूप ‘शुभम्’ के द्वारा माँ शारदा का पूजन और माल्यार्पण हुआ। इस अवसर पर डॉ.भगवत स्वरूप ‘शुभम्’ की दो अन्य कृतियों – ‘गणतंत्र की तस्वीर का दूसरा रुख’ (अतुकांत काव्य संग्रह) और ‘शुभम् व्यंग्योत्सव’ का भी लोकार्पण किया गया।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर्ता तीन छात्रों को प्रमाण पत्र और एक – एक पुस्तक उन्हें प्रदान की गई।तीन अन्य छात्र/छात्राओं को भी पुस्तक सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना सिंह ,डॉ.शुभम् ,अंशुल खण्डेलवाल द्वारा उन्हें प्रेरणास्वरूप सन्देशों से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रतिभा शाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साथ हुआ।