सच्ची तस्वीर
सच्चे लोगों की तासीर में गर्मी होती है,
शराफ़त दिखानी चाहिए,
इसकी सोहबत नहीं दिखाई देती है,
गुस्से का संसार है,
यही वजह है कि,
सब कहते हैं उन्हें एक सर्वोत्तम उपहार है।
मुस्कुराते हुए हमदर्दी जताते हुए लोगों की कतार पर,
विश्वास एक धोखा देने की शुरुआत है।
हमेशा आगे बढ़ने की,
एक उम्दा आगाज़ है,
जिसकी वजह में धोखा देने की कोशिश ही,
सबसे बड़ी बात है।
मिजाज में सख्ती से,
लोगों को तकलीफ होती है।
वो इस ताकत को पहचानने में अक्सर ही,
भूल करते हुए आगे बढ़ने की,
हरेक पड़ाव पर कोशिश करते हुए,
इसकी मशक्कत करने की,
हिमायत ताकत देने में,
बड़ी आतुर रहती है।
ऊंचे मुकाम पर पहुंचने की,
ख्वाहिश जरूरी है।
इसकी वजह से ही,
सफलताएं मिलेंगी,
इस इल्म को हासिल करनी,
हमेशा याद की जाएगी,
हम कह सकते हैं,
यही आदतन हम-सब की मजबूरी है।
दिल नेक इरादों से लबालब हो तो,
वज़ह बतानी जरूरी नहीं है,
इस जहां में खुशियां भरपूर मिले,
इसके लिए मर-मिटने की,
क़सम ही आगे बुलन्दी पर पहुंचने की,
एक सुकून देने वाली तरकीब है,
इसके लिए इसे ढूंढ पाना ही मुश्किल है,
हमेशा तैयारी सटीक करनी होगी ,
हमेशा यही हमारी मजबूरी है।
— डॉ. अशोक, पटना