संवेदना संसार
इसकी पहुंच ऊंची है,
खिदमत में पेश होती एक सुखद अहसास है।
मन को तसल्ली देती है,
यही इस व्यवस्था को,
मजबूती प्रदान करने वाला विश्वास है।
मनुष्यत्व है कि सब लोग,
मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली ताकत समझते हैं।
खूबसूरत अहसास दिलाने वाली सलीका है
यही वजह है कि सब लोग,
इसे विशेष पुरस्कार समझते हैं।
उच्च शिक्षा और विचार है,
हमेशा आगे बढ़ने का इल्म है,
हम कह सकते हैं,
एक उन्नत व्यवहार है।
इनकी गूंज से हिम्मत बढ़ती है,
समग्र विकास और समृद्धि की,
परिकल्पना सजतीं संवरती है।
आशा और विश्वास है,
नवीन व भरा-पूरा प्रयास है,
सहर्ष स्वीकार किया जाने वाला,
कहानियां की जरूरत है,
देती ज्योति पुंज प्रकाश है।
नई रीति से भरपूर होने वाले लोगों को,
इस जहां में खुशियां भरपूर देती है।
सफलताएं मिलेंगी ज़रूर,
यही विश्वास जगाती हैं।
— डॉ. अशोक, पटना