नया बर्ष
बर्ष पुराना जा रहा है
नया दरवाजे पर खड़ा
इंतज़ार में प्रवेश को
जाने वाला अतीत हो जायेगा
कई यादों
मीठे कडुवे अनुभवों के साथ
उनका क्या वह तो बीत चुकी
उन्हें क्या याद करना
अब जो नया इंतज़ार कर रहा है
उसका करें अभिनन्दन
नई आशा अभिलाषायों के साथ
यही हमारा होगा वर्तमान
और भविष्य भी