कविता

माला

रह जाते हो मुझमें थोड़ा-थोड़ा
रह रह मुझ में यादें कितनी दे डाला,
बीते उन कई सालों में पिरोई यादों की माला,
उस माला के पुष्पों को मैं जहाँ भी छूकर जाती हूँ,
तरंगित हो जाता ह्रदय-मन जैसे पी ली हो हाला।
हाला को ज्यों चखती हूँ तो मन मचल मचल जाता है,
गुजर चुका है तू इस वक्त छूटा तुझसे न नाता है,
एक पुष्प फिर गूंथे माला में अरु कर ले उसको संचित
माला में गूंथ जाने को नवीन पुष्प फिर आता है।

— सविता

सविता सिंह 'मीरा'

जन्म तिथि -23 सितंबर शिक्षा- स्नातकोत्तर साहित्यिक गतिविधियां - विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित व्यवसाय - निजी संस्थान में कार्यरत झारखंड जमशेदपुर संपर्क संख्या - 9430776517 ई - मेल - [email protected]

Leave a Reply