हँसना अच्छा है
हँसना अच्छा है
हँसिए
हँसिए खूब हँसिए
खुद पर हँसिए
दूसरे पर हँसिए
हँसी की बात पर हँसिए
जहाँ मौका मिले हँसने का
ठहाका मार कर हँसिए
पर किसी के दर्द पर न हँसिए
कहाँ हँसना
कहाँ न हँसना
इस बात का ध्यान रखिये
द्रोपदी भी हँसी थी
परिणाम क्या हुआ
महाभारत रच गया