किताबों में झुके हुए सर
इज्जत और सम्मान,
झुके हुए सर का परिणाम है।
इसकी वजह से ही,
दुनिया में मिलता है,
हम कहते मान-सम्मान है।
इसकी सोहबत बड़ी मीठी सी गुदगुदी देती है,
उम्मीदों पर खरा उतरने में,
बड़ी ताकत बनकर हमेशा,
मदद करते हुए आगे बढती है।
घर परिवार से दूर भी,
यही मंजिल तक पहुंचने में,
एक शक्ति की जरूरत पूरी करने में,
हमेशा ताक़त देती है।
खुशियां भरपूर मिले,
इसकी कोशिश करती है।
किताबों से दोस्ती कर,
शिखर पर पहुंचने में कामयाब होने की होड़ रहती है।
नवीन प्रयास और प्रयोग से,
सबकी खिदमत करती है।
यही हकीकत है,
समझ नहीं आ सकने वाली ताकत है,
खुशियां और सुकून का समन्दर है,
नजदिकियां बढ़ाने का,
बेहतरीन प्रदर्शन है।
— डॉ. अशोक, पटना