अरविंद कुमार साहू को मिली बालसाहित्य विभूषण की मानद उपाधि और गायिका एंजेल गाँधी को बालश्री सम्मान एव्ं पुरस्कार
ऊँचाहार (रायबरेली)- जिले के निवासी और प्रसिद्ध कवि लेखक अरविंद कुमार साहू को दीर्घकालीन साहित्य सेवा के लिये नाथद्वारा (राजस्थान) की 87 वर्ष पुरानी संस्था साहित्य मंडल द्वारा बाल साहित्य विभूषण की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस हेतु उन्हें संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में देश भर से पधारे हुए सौ से अधिक साहित्यकारों की उपस्थिति में उपाधि पत्र, शाल, माला, श्रीफल, राजस्थानी मेवाड़ी पगड़ी, एव्ं भगवान् श्रीनाथ जी की बहुत सुंदर तस्वीर और पटका भेंट किया गया। इस अवसर पर साहित्य मंडल संस्था के प्रधान मन्त्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा द्वारा अरविंद कुमार साहू के बाल साहित्य में योगदान की चर्चा के साथ प्रशस्ति वाचन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 35 वर्षों से निरंतर बाल साहित्य रच रहे साहू की अब तक 26 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और देश भर से अनेक सरकारी व गैर सरकारी सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
गायिका बिटिया को भी मिला 2025 को बालश्री सम्मान एव्ं पुरस्कार-
इसी कार्य क्रम में जिले की सुमधुर गायिका एंजेल गाँधी “सुरीली” (17 वर्ष) पुत्री अरविंद कुमार साहू को गायन प्रतिभा के लिये श्रीमती गीता देवी स्मृति बाल श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।इस हेतु एंजेल को सम्मान एव्ं उपाधि पत्र, उत्तरीय,शाल, श्रीफल,भगवान् श्रीनाथ जी का चित्र, कंठहार के साथ ही नकद राशि ₹ 2100/- भेंट की गयी और उनकी अब तक की उपलब्धियों के आधार पर प्रशस्ति वाचन किया गया। पिता- पुत्री को एक मंच पर सम्मानित किये जाने से उपस्थित विद्वान भाव विभोर हो गये और तालियों की गड़ गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। एंजेल द्वारा इस अवसर पर सरस्वती वंदना और कबीर भजन भी प्रस्तुत किया गया।i उल्लेखनीय है कि एंजेल गाँधी शास्त्रीय संगीत की छात्रा हैं और देश के विभिन्न शहर्रों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करके अपनी गायन प्रतिभा की छाप लगातार छोड़ रही हैं।