गणतंत्र दिवस
भारतवासी हैं हम अपना ध्वज ऊंचा शान से फहरायेंगे,
गणतंत्र दिवस प्यारा राष्ट्रीय पावन पर्व अपना मनाएंगे,
देश हमारा सबसे प्यारा और सुदृढ़ यहां न्याय प्रणाली,
विविध खानपान, भाषाएं व वेशभूषा कई रंगों वाली ।
यहां जनता के लिए जनता द्वारा प्रतिनिधि चुना जाता,
जनता के खातिर जी जान से वो राष्ट्रीय धर्म निभाता,
एकजूट हो हम बनाएं जन्मभूमि, कर्मभूमि को जन्नत,
न्याय व्यवस्था का पालन करें हम और देश हो उन्नत ।
स्वतंत्रता के खातिर तन, मन,धन सब न्यौछावर किया,
जंजीरों को तोड़ने के लिए कितने वीरों ने बलिदान दिया,
सदा तिरंगे का हम करें सम्मान राष्ट्र का परचम फैलाएं,
शक्तिशाली, प्रगतिशाली, सुरक्षित भविष्य सबका बनाएं ।
मजबूत है हमारा गणतंत्र सशक्त शक्तिमान भारत देश,
विश्व में बुलंद जिसका प्रतिभाशाली चमत्कृत परिवेश,
सबको समान अधिकार दिया, नहीं यहां कोई भेदभाव,
“आनंद”, प्रेम, विश्व बंधुत्व बसा जन-जन में सुंदर भाव ।
आओ मिलकर मातृभूमि के वीरों को शत शत नमन करें,
गणतंत्र दिवस मना कर उन्हें आभार व स्नेह अर्पण करें,
हमेशा नियमों का पालन कर संविधान का नित मान रखें,
कर्तव्यनिष्ठ बन देश की विश्व में अग्रणी श्रेष्ठ पहचान रखें ।
— मोनिका डागा “आनंद”