जिसे वह सोशल मीडिया कहती है
घर लौटा वसंत
लगभग
दस माह की
अविरल यात्रा के बाद
थकान, मलिनता और क्लांति के
भावों को चेहरे पर समेटे हुए
घर लौटा वसंत।
दरवाजे पर
कई बार घण्टी बजाने के वाबजूद
उषा ने नहीं खोला फ्लेट का दरवाजा
वसंत ने अपनी वाली चाबी से
दरवाजा खोलकर
अंदर जाकर देखा
उसका नहीं था
वहाँ किसी को इंतजार
उसकी तरफ
किसी ने देखा तक नहीं,
उषा तमस के साथ
मोबाइल पर
चीटिंग में बिजी है
जिसे वह सोशल मीडिया कहती है।