दुनिया क्यों सुन्दर है?
मां-बाप की कद्र ही,
सबसे खूबसूरत दुनिया है।
इसकी वजह से ही,
दूर हो जाती है,
इसे अक्सर कहते हैं लोग,
घर-परिवार की,
तरह-तरह की परेशानियां हैं।
बाप कितना ही गरीब हो या,
मजबूर कहलाने वाले इन्सान।
बच्चों के लिए हृदय में,
रहती है तमाम हसरतें,
नहीं कहते हैं कि,
पैसों से नहीं परेशान होने की जरूरत है,
जो बनाती है सबके सामने अपने बच्चों को,
सबसे खूबसूरत और महान्।
उम्मीद में अपने दिल को,
सबसे पहले खड़ा होकर उत्साह बढाती है।
सबकी खिदमत करने में,
यह कभी नहीं सकुचाती है।
मां-बाप की कद्र करते हुए,
ही बुलन्दी पर पहुंचने का रास्ता दिखाती है।
ज्ञान दर्पण में,
आगे बढ़ने की ताकत देने में आतुर हो जाती है।
बाप की काबिलियत है कि,
उसकी आंखों में उनके बच्चों का सम्मान बढे।
मां चाहती है कि,
इसकी अहमियत में नहीं कोई कमी रहे,
सबमें अनूठा प्रभावी और सर्वगुण संपन्न का,
सबसे खूबसूरत स्नेह दिखे।
— डॉ. अशोक, पटना