इजहार
जाहिर करने का इल्म है,
सब कहते हैं एक तरीका।
इसकी सोहबत में रहना,
सबसे खूबसूरत है सलीका।
अपनी इच्छाओं का प्रकटीकरण है,
नवीन प्रयास है,
जिसमें स्पष्टीकरण का,
सबसे खूबसूरत प्रस्तुतीकरण है।
अभिव्यक्ति और बयान में,
इसकी गहराई है।
जिंदगी की सबसे बड़ी सीख है,
उम्दा हुनर की इसमें दिखता,
सबसे बड़ी सच्चाई है।
सारा सच की बेजोड़ धार है,
इसकी वजह से ही,
साहित्यिक विधा में,
आज़ भीड़भाड़ है।
भावनाएं यही से साझा होती है,
सबसे खूबसूरत उपहार में,
तब्दीली देने की शराफ़त दिखाई देती है।
रिश्तों में सुधार हो,
इसकी वजह यही से मिलती है।
सारा सच की बेजोड़ ताकत है,
इसकी वजह से ही,
सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने की,
हमेशा उम्मीद जगती है।
सारा सच एक सौभाग्य है,
सात्विक और सार्थक विचार है।
इसकी वजह से ही,
इजहार करते हुए आगे बढ़ने में,
नहीं दिखता तकरार है।
— डॉ. अशोक, पटना