कविता

प्यार

प्यार एक एहसास है,
जो दो दिलों को पास लाता है,
प्यार दीवानगी है,
जिसमें दो दिल डूब जाते हैं,
प्यार एक पूजा है,
जो राधा कृष्ण की तरह किया जाता है,
प्यार एक कशिश है,
जो दो दिलों को एक दूसरे के करीब लाती है,
प्यार एक बरसात है,
जो दो दिलों के अंतर मन को भिगो देती है,
प्यार आसमान है,
जो दो दिलों को अपने आगोश में ले लेती है,
प्यार सागर है,
जिसमें दो दिल आकर मिल जाते हैं,
प्यार एक फूल है,
जो दिलों में खुशबू फैलाता है,
प्यार एक एहसास है,
जो दो दिलों को पास लाता है||

— गरिमा लखनवी

गरिमा लखनवी

दयानंद कन्या इंटर कालेज महानगर लखनऊ में कंप्यूटर शिक्षक शौक कवितायेँ और लेख लिखना मोबाइल नो. 9889989384

Leave a Reply