फरवरी का महीना
फरवरी का महीना
लेकर आता है
अंजुरी भर हरसिंगार
कुछ गुलाब
और मौलसिरी के फूल।
वासंती
मधुमाती गंध
हवा में फैलने के लिए
और ढेर सारा प्यार
हर एक प्रेमी का
हर एक प्रेमिका का
होने के लिए।
फरवरी के महीने में ही
इतराता है गुलाब
और व्याप्त रहती है
प्यार की गंध
इस मनहूस दुनिया में,
काश! हर महीना
फरवरी ही होता।
— विकास कुमार शर्मा