एक नई दोस्त
एक नई दोस्त मिली है मुझे,
मन में हलचल सी हो रही है मुझे,
सुरज की किरणों सी खिला चेहरा,
हर बात में कुछ खास सी हुई है मुझे।
उसकी हंसी में एक खास मिठास भरी है,
आँखों में एक गहरी सुन्दर सी अनकही बात,
हर पल हर दिन जैसे नई ऊर्जा देती देती हो तुम,
संग जीवन भर दोस्ती निभाने का एक ख्वाब हो तुम।
चाहे खामोशी हो या किसी बातों का रेला,
हम दोनों की नजदीकी बढ़ती चली जाए हमेशा,
नई दोस्ती का हर रंग है प्यारा मनमोहक हो जाए,
इसी में तो असली ख़ुशी अनमोल उमंग समाई है यहाँ।
उसका बेपनाह साथ मिलने से,
सपने और सोच हकीकत मे बदलते है ,
सबकुछ हो गया और भी आसान हो जाते,
ऐसी दोस्ती तो होती है खास जीवन मे सबके।
साथ चलें हम, हाथ मे हाथ डाले मुस्कुराते हुए,
नई राहों में महकती खुशियाँ यहाँ, नए ख्वाबों संग,
दोस्ती का ये प्यारा सफर, एक संसार बनाने हमदोनों
यादों में हमेशा रहेगा साथ, ये सतरंगी रंग, पल अरमान।
— रूपेश कुमार