मुमकिन नहीं
ज्ञान दर्पण में उम्मीद बनाएं रखने की,
खूबसूरत लहज़े में,
एक महफ़िल सजाने की ताकत होती है।
इसकी वजह से ही,
सारी दुनिया बड़ी प्यारी बनकर,
उमंग और उत्साह भर देती है।
रूठना मनाना एक खेल है,
इसकी वजह से ही,
दोस्ती सलामत रहती है।
रूठने वाले शखिसियत ही,
हमदर्द दोस्तों की,
एक महफ़िल सजाने वाली ताकत देने में आतुर रहती है।
इस सियासत में,
टूटकर बाहर गए दोस्तों के आने की,
उम्मीद नहीं रखनी चाहिए यहां।
यही हकीकत है,
इसकी वजह से रूबरू होना पड़ता है,
यही जिंदगी की असलियत है,
हमें इसकी वजह पर,
ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए यहां।
अच्छे बनने की चाहत रखने वाले लोगों को,
सावधानी बरतनी चाहिए यहां।
इसके लिए हमेशा साथ-साथ चलते हुए,
वक्त बर्बाद न हो,
इसकी कोशिश करनी चाहिए यहां।
मशहूर होने के लिए,
कौन कहता है कि काबिलियत जरूरी है।
अक्सर मंजिल पर पहुंचने वाले तो,
दौड़ में शामिल होते,
दिखते ही कहां है।
— डॉ. अशोक, पटना