देश रक्षक
तिरंगे की शान के लिए ढाल बन जाते है
मां भारती की रक्षा के लिए कवच बन जाते है
दुश्मन जो देखे देश की तरफ काल बन जाते है
भारत मां के सच्चे वीर देश रक्षक कहलाते है
हर मुस्कान के पीछे दर्द इनके छिपा होता है
छोड़ घर परिवार को यह देश को बचाते है
आंधी,तूफानों ,सर्दी में भी शरहद पर खड़े रहते है
मौत आती पास तनिक नहीं घबराते है
देश की रक्षा करते सच्चे देश भक्त कहलाते है
हो जाते कुर्बान नया इतिहास रच जाते है
हमारे देश का गौरव और अभिमान कहलाते है
वीरों को सलाम कर उनका सम्मान हम करते है.[….]
— पूनम गुप्ता