लघुकथा

सच्चे प्रेम का अर्थ

प्रिय लिज़,
सदा खुश रहो,
आज तुम “ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम” की कैप्टिन हो, लेकिन आज तुम्हें एक विशेष बात बता रहा हूँ.
हम अमेरिका में रहते थे और बेटे की आस में भारत एक पालनाघर में गए थे. वहाँ हमें बेटा तो नहीं मिला, पर तुम्हारी खूबसूरत आंखों ने तुम्हारी मॉम को आकर्षित कर लिया और तुम लैला से लिज़ बन गईं. नियति के कारण तुम पालनाघर, हमारे साथ अमेरिका और फिर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं. हम बहुत खुश हैं कि अपनी विशेष प्रतिभा से तुम आज “ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम” की कैप्टिन हो.
तुम्हें व्यक्तिगत रूप से यह बात बताने की मुझमें हिम्मत नहीं थी और ऑनलाइन बताने से बात सार्वजनिक हो सकती है. इसलिए तुम्हें पत्र से बता रहा हूँ, ताकि तुम अपनी कहानी जानकर पत्र के टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दो.”
तुम्हारा पापा
इतना भावात्मक पत्र पाकर लिज़ को सच्चे प्रेम का अर्थ समझ आ गया था.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

Leave a Reply