कुण्डली/छंद

कुण्डली

रेखा बदली हाथ की, बदल गई तकदीर
रेखा गुप्ता का चला, सही बिंदु पर तीर
सही बिंदु पर तीर,उड़ाए थे जो खिल्ली
उनको सही जगह दिखलाइ गई फिर दिल्ली
कह सुरेश कट्टर वालों ने खुद ही देखा
कैसे धूल चटाइ गई है उनको रेखा

— सुरेश मिश्र

सुरेश मिश्र

हास्य कवि मो. 09869141831, 09619872154