कविता

पिता की यादें

पिता की यादें जो हर वक्त दिल में बसी हैं,
उनकी सख्ती में भी ममता का एहसास था,
उनकी बातें,उनकी हंसी,वो हर बात मुझे याद है,
जिन्होंने जीवन में सच्चाई का रास्ता दिखाया था।

पिता की यादें, दिल में सजी हैं जैसे चाँद,
जैसे तारों में रोशनी झिलमिलाता हुई चमकी है,
उनके हर शब्द जैसे आज भी कानों में गूँजती हैं,
उनकी दूरदर्शिता हर पल दिल को रोशन करता था।

उनकी आँखों में छुपे थे कई अनकही सपने,
जो हमारे लिए हर रोज़ सच होने को तड़पते है,
जब भी हम गिरे थे दुखद क्षण में, वे सहारा बने,
उनके बिना तो हमारा जीवन अधूरा सा लगने लगा।

उनकी टेढ़ी मुस्कान में भी छिपी थी दुआ,
पिता उनकी चुप्पी में भी था एक अनमोल संदेश,
पिता, जो भी थे मेरे जीवन की ताकत,आधार,बल,
पापा आपकी यादें हमेशा रहेंगी, मेरे साथ हर कदम।

आपकी आशीर्वाद मुझे हमेशा सहारा देती हैं,
आज भी जब किसी मुश्किल का सामना होता है,
पापा,आप जहाँ भी हो,आपकी दुआ हमारे साथ है,
आपसे मिली हुई हर सीख, मेरी जिंदगी का हिस्सा है।

आपका जो मुझ पर निस्वार्थ, विश्वास था,
कभी सख्त, कभी नरम थे वे मेरे प्यारे पापा,
लेकिन हर रूप में पिता का प्यार छलकता था,
वो आज भी मन में गूंजता, आत्मविश्वास लाता है।

रात की अंधेरों में आपका हाथ थामना,
सपनों में भी उनका निश्छल आशीर्वाद पाना,
जब दुनिया ने किया था हमको नजरअंदाज तब,
आप ही ने पापा हमेशा दिया था अपनापन, विश्वास।

हर मुश्किल में आपका चेहरा याद आता है,
आपकी ग़ज़ब की ताकत का अहसास होता था,
पापा आप भले इस नश्वर संसार मे नही हो फिर भी,
आपकी यादें हमेशा हमारे साथ है, हर एक पल,हर रोज़।

— रूपेश कुमार

रूपेश कुमार

भौतिक विज्ञान छात्र एव युवा साहित्यकार जन्म - 10/05/1991 शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी , इसाई धर्म(डीपलोमा) , ए.डी.सी.ए (कम्युटर),बी.एड(फिजिकल साइंस) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! प्रकाशित पुस्तक ~ *"मेरी कलम रो रही है", "कैसें बताऊँ तुझे", "मेरा भी आसमान नीला होगा", "मैं सड़क का खिलाड़ी हूँ" *(एकल संग्रह) एव अनेकों साझा संग्रह, एक अंग्रेजी मे ! विभिन्न राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओ मे सैकड़ो से अधिक कविता,कहानी,गजल प्रकाशित ! राष्ट्रीय साहित्यिक संस्थानों से सैकड़ो से अधिक सम्मान प्राप्त ! सदस्य ~ भारतीय ज्ञानपीठ (आजीवन सदस्य) पता ~ ग्राम ~ चैनपुर  पोस्ट -चैनपुर, जिला - सीवान  पिन - 841203 (बिहार) What apps ~ 9934963293 E-mail - - [email protected]

Leave a Reply