समाचार

“अंतस्” की 67वी काव्य गोष्ठी

अंतस्-सचिव डॉ नीलम वर्मा जी के सौजन्य से दक्षिण दिल्ली स्थित कैलाश कोलोनी में उनके निवास में आयोजित इस गोष्ठी में प्रसिद्ध कवि -शायर डॉ आदेश त्यागी की अध्यक्षता और आपकी अपनी पूनम माटिया का संचालन रहा। मुख्य अतिथि शायरा रेणु हुसैन सहित लगभग 15 वरिष्ठ कवि- कवयित्रियों की गरिमामयी उपस्थिति और शानदार काव्य-प्रस्तुति से सराबोर गोष्ठी अबाधित तीन घंटे चली। रस्वती वंदना इंदू ‘राज’ निगम ने प्रस्तुत की।

ऋतुराज बसंत में श्रीराधा-कृष्ण की सुंदर प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान सतरंगी अंगवस्त्र पहना कर किया गया।

डॉ मंजू गुप्ता, डॉ निशा भार्गव, डॉ अरुणा गुप्ता, डॉ अनिता वर्मा, मनोज ‘अबोध’ , राजेंद्र ‘राज’ निगम, रूबी मोहंती,पूनम ‘सागर’ सहित अमरीका से पधारीं अनीता कपूर ने मनभावन कविताएं, गीत, ग़ज़लें, दोहे, माहिया, हास्य-व्यंग्य रचनाएं प्रस्तुत कीं। गोष्ठी में प्रसिद्ध शायर डॉ आदेश त्यागी की अध्यक्षता और “अंतस् अध्यक्ष” पूनम माटिया का संचालन रहा। मुख्य अतिथि शायरा रेणु हुसैन सहित लगभग 15 वरिष्ठ कवि- कवयित्रियों की शानदार काव्य-प्रस्तुति रही।

कार्यक्रम में इंदू ‘राज’ निगम, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ निशा भार्गव, डॉ अरुणा गुप्ता, डॉ अनिता वर्मा, मनोज अबोध, राजेंद्र ‘राज’ निगम, रूबी मोहंती,पूनम ‘सागर’ सहित अमरीका से पधारीं अनीता कपूर ने मनभावन कविताएं, गीत, ग़ज़लें, दोहे, माहिया, हास्य-व्यंग्य रचनाएं प्रस्तुत कीं। इस मौके पर आर्किटेक्ट तरंग माटिया की विशेष उपस्थिति रही।

स्वादिष्ट अल्पाहार से आरंभ और विशिष्ट व्यंजन-रात्रि भोज से गोष्ठी को विराम दिया गया।

डॉ. पूनम माटिया

डॉ. पूनम माटिया दिलशाद गार्डन , दिल्ली https://www.facebook.com/poonam.matia [email protected]

Leave a Reply