कविता

जीवन पथ

तुम अपने पथ को
सुपथ करते जाओ
जीवन में जय पराजय
तो चली रहती हैँ।

तुम स्वयं के लिए
मार्ग सुगम बनाते जाओ
जीवन में कठिन
डगर तो आते रहते हैं।

तुम हार कर भी
ज़रा जीतना सीखो
लोग दुनिया जीत कर भी
स्वयं से हार जाते हैँ।

तुम जीवन रथ पर
चढ़कर दौड़ना सीखो
लोग तो पथ पर कांटे
कहीं ना कहीं बिछाते रहेंगे।

— डॉ. राजीव डोगरा

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- [email protected] M- 9876777233

Leave a Reply