समाचार

प्रो.शरद नारायण खरे “अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस काव्य  प्रतियोगिता” में द्वितीय

मंडला-देश की सुपरिचित व प्रतिष्ठित साहित्यिक वेबसाइट “हिंदी भाषा डाट काम” ने गणतंत्र दिवस पर ” मेरा भारत” विषय पर अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता आयोजित की,जिसमें देश भर के गतिशील कलमकारों ने भाग लिया।आयोजन समिति को कुल 93 रचनाएं प्राप्त हुईं थीं,जिनमें विषय,भाव,कथ्य,शिल्प और गीतात्मक श्रेष्ठता के आधार पर  मंडला के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे को द्वितीय स्थान देकर “राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान” का विजेता घोषित किया  गया।उन्हें शानदार अलंकरण-पत्र  तथा पुरस्कार दिया जाएगा । 

*प्रो. शरद नारायण खरे

प्राध्यापक व अध्यक्ष इतिहास विभाग शासकीय जे.एम.सी. महिला महाविद्यालय मंडला (म.प्र.)-481661 (मो. 9435484382 / 7049456500) ई-मेल[email protected]

Leave a Reply