डिफॉल्ट

क्षणिकाएं

क्षणिकाएं
1
सत्ता की जादूगरी का
कमाल तो देखिए
कोई रोजगार नहीं दिखता
फिर भी मालामाल देखिए।।
2

आदमी की संवेदना जो छीन ली
मोबाइल ने
एक दिन सदी कहेगी पीढ़ियों से
यह काम कीजिए
इस विकास का हिसाब दीजिए।
4
देखिए इस सदी का किसान
कितना मजबूर हो गया
पेट भरने के लिए बेचारा
किसानी छोड़कर मजदूर हो गया।
5
इस सदी ने जमाने को ये कैसे
न बुझने वाले अंगार दिए
इनका हिसाब कौन देगा जो स्वार्थ ने
सत्ता के सारे सिध्दांत मार दिए।
6
सूखे पत्ते ने कहा-
जीवन के हर रंग को प्यार कर
बसंत में इतराना मत
पतझड़ को सहर्ष स्वीकार कर
7
धीरज ने कहा हिम्मत से
मेरे साथ साथ चल
जीवन -उपवन महक उठेगा
आज नहीं तो कल।
8
दुनिया में ऐसे गुलशन
कहीं नहीं मिलते
यहां छल कपट की बेल पर
प्रेम पुष्प हों खिलते।

9
देर तक नहीं ठहरता है
अक्स कभी पानी में
व्यर्थ गंवा न देना यारा
जीवन इस नादानी में ।
10
चिन ले कोई
बेशक थोड़ी देर तलक
छल की बुनियादों पर
ताज़ नहीं बनते ।
11
नई तहजीब ने
यह मुखौटा लगा रखा है
बंद दरवाजे पे
स्वागतम लिखा रखा है।
12
भाड़े का लेखक
भाड़ा लेकर मुस्काया
वही लिखा
जो राजा ने लिखवाया ।
13
सम्मान पत्रों से
कवि का थैला तो भर गया
मगर सुना कि
वह बेचारा भूखा मर गया।
14
पुरानी यादें
किताबों में रखे फूल
उम्र भर करता है आदमी
संभालने की भूल।
15
आंकड़ों का जाल बिछाकर
हंसा नेता सत्ता पाकर
रोई जनता छटपटाकर
किसी ने नहीं बचाया आकर।

अशोक दर्द डलहौजी चंबा हिमाचल प्रदेश

अशोक दर्द

जन्म –तिथि - 23- 04 – 1966 माता- श्रीमती रोशनी पिता --- श्री भगत राम पत्नी –श्रीमती आशा [गृहिणी ] संतान -- पुत्री डा. शबनम ठाकुर ,पुत्र इंजि. शुभम ठाकुर शिक्षा – शास्त्री , प्रभाकर ,जे बी टी ,एम ए [हिंदी ] बी एड भाषा ज्ञान --- हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत व्यवसाय – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी अध्यापक जन्म-स्थान-गावं घट्ट (टप्पर) डा. शेरपुर ,तहसील डलहौज़ी जिला चम्बा (हि.प्र ] लेखन विधाएं –कविता , कहानी , व लघुकथा प्रकाशित कृतियाँ – अंजुरी भर शब्द [कविता संग्रह ] व लगभग बीस राष्ट्रिय काव्य संग्रहों में कविता लेखन | सम्पादन --- मेरे पहाड़ में [कविता संग्रह ] विद्यालय की पत्रिका बुरांस में सम्पादन सहयोग | प्रसारण ----दूरदर्शन शिमला व आकाशवाणी शिमला व धर्मशाला से रचना प्रसारण | सम्मान----- हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत , हिमाचल प्रदेश सिमौर कला संगम द्वारा लोक साहित्य के लिए आचार्य विशिष्ठ पुरस्कार २०१४ , सामाजिक आक्रोश द्वारा आयोजित लघुकथा प्रतियोगिता में देशभक्ति लघुकथा को द्वितीय पुरस्कार | इनके आलावा कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित | अन्य ---इरावती साहित्य एवं कला मंच बनीखेत का अध्यक्ष [मंच के द्वारा कई अन्तर्राज्यीय सम्मेलनों का आयोजन | सम्प्रति पता –अशोक ‘दर्द’ प्रवास कुटीर,गावं व डाकघर-बनीखेत तह. डलहौज़ी जि. चम्बा स्थायी पता ----गाँव घट्ट डाकघर बनीखेत जिला चंबा [हिमाचल प्रदेश ] मो .09418248262 , ई मेल --- [email protected]

Leave a Reply