प्रो.शरद नारायण खरे सम्मानित
मंडला -काव्यांजलि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अतिथि कवियों के काव्यपाठ के बाद चयनित कुछ स्थानीय कवियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानितों में विगत पचास वर्षों से साहित्य सेवा कर अनेक कृतियों के सृजनकर्ता,देश भर के मंचों और चैनलों पर धूम मचाने वाले, साहित्य अकादमी मप्र के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षाविद्, इतिहासकार, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ)शरदनारायण खरे का नाम भी शामिल था। अखिल भारतीय गीतकार विष्णु सक्सेना,भाजपा के मंडला जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा,ज़िला पंचायत अध्यक्ष भाई संजय कुशराम जी व कलेक्टर मंडला श्री सोमेश मिश्रा जी ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर व अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया।