अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मतलब, क्या गाली देना कहलाता है
अभिव्यक्ति की आज़ादी मतलब, क्या गुंडागर्दी कहलाता है?
आग लगाने वाले गुण्डों का, मानवाधिकारी क्यों करें समर्थन,
मुस्लिम पर चुप्पी, हिन्दू विरूद्ध बोलना अभिव्यक्ति कहलाता है?
अभिव्यक्ति के अन्दर भी, संयम होना बहुत ज़रूरी,
भाषा शैली मर्यादित हो, शब्द तौलना बहुत ज़रूरी।
संस्कार संस्कृति मर्यादा, अभिव्यक्ति के मूल आधार,
क्रिया की प्रतिक्रिया होती, मर्यादा होना बहुत ज़रूरी।
संस्कार संस्कृति का जब, भरी सभा पतन देखा,
मर्यादा का तब तब जग में, चीरहरण होते देखा।
शब्दों का संयम होना, धर्म शास्त्रों ने सार बताया,
महाभारत का युद्ध हुआ, मानवता का दमन देखा।
— अ कीर्तिवर्द्धन