हिंदू नव वर्ष अभिनंदन
नूतन नव वर्ष का अभिनंदन,
गाओ मिल मंगल मीठे गान,
एकाग्रचित्त हो कर्म पथ पर,
बनाओ अपनी श्रेष्ठ पहचान ।
गूंजायमान है सारी ही दिशाएं,
गीत गा रही है सुखद हवाएं,
रख दृष्टि संकल्पित लक्ष्य पर,
विकसित करो अपनी कलाएं ।
सपनों के सुनहले रंग रूप लिए,
मधुर “आनंद” मुस्कान संग लिए,
बढ़ो सटीक समय की धार पर,
शिखर आरोहण की चाह लिए ।
वेगमय हुई मन की ताल तरंगें,
लहराई अन्तर्मन में मधु उमंगें,
प्रकृति की सुरमई चाल पर,
कर्मठ हो, स्वप्न नींद से जगें ।
प्रगति करे देश आज हमारा,
बने आप दूसरों का सहारा,
विश्व बंधुत्व की नेक ताल पर,
सुखी सम्पन्न हो जीवन सारा ।
— मोनिका डागा “आनंद”