माता गवरजा गीत
आया पर्व सुहाना है गवरा को पूजना है ।
मीठे भजन गाकर के मॉं से “आनन्द” पाना है ।।
मॉं गणपत महतारी अंबे कल्याणी है
वरदानी दयामई शंकर पटरानी है
भंडारे लुटाती है श्रद्धा से मनाना है
मीठे भजन ….
महाशक्ति महादेवी गिरिजा भवानी है
भर दे खाली झोली मॉं शिवे शिवानी है
श्रद्धा से पुकारें हम रिश्ता ये पुराना है
मीठे भजन….
चरणों में झुक जाओ तुम शरण जो आओगे
जो मांगोगे मॉं से सब कुछ तुम पाओगे
भक्तों की पुरी होगी हर मनोकामना है
मीठे भजन…
— मोनिका डागा “आनंद”