ग़ज़ल
खुद को खुद में पाकर देखो ।
मुझको गले लगा कर देखो।
सारी दुनिया याद करेगी,
संघर्षों में आकर देखो।
हक कितना रखते हो उस पर,
यह भी कभी जताकर देखो।
यात्रा में आगे जाना है,
अपने कदम बढ़ाकर देखो।
वादे न झूठे हो जायें,
थोड़ा बहुत निभा कर देखो।
सच्चाई के गीत बने हैं,
उन गीतों को गाकर देखो।
— वाई. वेद प्रकाश