बदलने वाला है
नभ मंडल सूर्य सितारों का स्थान बदलने वाला है
जाने ऐसा क्यों लगता है हिंदुस्तान बदलने वाला है
उठते हैं सार्थक कदम नए अब बदल गया है वक़्फ़ बोर्ड
लिख देगा ईबारत नवभारत उत्थान बदलने वाला है
जल्दी ही 208 नये चेहरे पहचाने जाएंगे
जय चंदी सारे चेहरों का सम्मान बदलने वाला है
दुनिया को राह दिखाने को भारत में युग पुरुष आया है
वंचित और कुचले लोगों का अरमान बदलने वाला है
— डॉक्टर इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव