डिफॉल्ट

पहाड़

एक लम्बे अरसे बाद 

शहर की भीड़भाड़ से बचने

और सकून के लिए

हम पहाड़ देखने गए 

चारों तरफ हम सिर उठा देखते रहे 

कहीं हमें पहाड़ न दिखा 

बड़ी बड़ी ऊँची इमारतें थी 

होटल थे 

भीड़ भाड़ थी 

और उन सबके बीच 

हम भौचक्के से खड़े थे 

*ब्रजेश गुप्ता

मैं भारतीय स्टेट बैंक ,आगरा के प्रशासनिक कार्यालय से प्रबंधक के रूप में 2015 में रिटायर्ड हुआ हूं वर्तमान में पुष्पांजलि गार्डेनिया, सिकंदरा में रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है कुछ माह से मैं अपने विचारों का संकलन कर रहा हूं M- 9917474020

Leave a Reply