मजहब
ऐ लहू बहाने वालों
किस मजहब की दुहाई देते हो
बताओ यह कौन मजहब है
जहाँ खून बहाया जाता
निर्दोषों का यह देख
कौन मजहब से ताल्लुक इनका
यही मिली क्या तालीम तुम्हें
क्या यही सिखलाया मजहब ने तुमको
धर्म के नाम क़त्ल करो निर्दोषों का
जब सब हम बंदे हैं उस परवरदिगार के
तो क्यों तुमनें यह लहू बहाया