दीवानी
मैं तेरी दीवानी हूँ, हां मैं तेरी दीवानी हूँ ,
कभी खुद से कभी सबसे बेगानी हूँ ।
रोके कोई आज मुझे दिल लगाने से,
सांसे भी खत्म न ही ऐसी दीवानी हूँ।
रोक सके कोई मुझे तुमसे मिलने से,
ऐसी किसी में हिम्मत नहीं मैं तेरी दीवानी हूं।
लाख जमाना दुश्मन बने पाँव में जंजीर डाले ,
सारे जंजीरों को तोडकर तुझसे मिलने आईं हूँ।
चाँद कहता है मुझसे तुम मदमस्त हो,
चाँद को क्या पता मैतेरी दीवानी हूँ।।
— गरिमा लखनवी