ऑपरेशन सिंदूर
🚩जय भारत
हे आर्य पुत्र तुमने भारत का गौरव मान बढ़ाया है।
सिंदूर की ताकत क्या होती नापाको को बतलाया है।
सिंदूर मिटाने वालों का आपरेशन तुमने खूब किया।
आतंकवाद को दहलाया बदला तुमने भरपूर लिया।
तुमने जिस माँ का दूध पिया उसका ऋण आज चुकाया है।
सिंदूर की ताकत क्या होती नापाको को बतलाया है।
गाण्डीव गुंजा कर ऐ वीरों आतंकी को है दहलाया।
दुश्मन की छाती फाड़ सका ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया ।
भारत की अमर कहानी को फिर से तुमने दोहराया है।
सिंदूर की ताकत क्या होती नापाको को बतलाया है।
करने हैं ध्वस्त ठिकाने सब चुन चुन आतंक मिटाना है।
ख़ूनी हत्यारो के तन का अब सारा लहू बहाना है।
हम शांत चित्त कमज़ोर नहीं यह दुष्टों को बतलाया है।
सिंदूर की ताकत क्या होती नापाको को बतलाया है।
ऑपरेशन सिंदुर मिशन बना दुश्मन के घर घुस के मारा।
अब साम दाम और कूटनीति से करो पाक को बेचारा।
पाकिस्तानी थर थर काँपे पी ओ के भी मुस्काया है।
सिंदूर की ताकत क्या होती नापाको को बतलाया है।
©®मंजूषा श्रीवास्तव “मृदुल”✍🏾