तुर्कीए पर ना करना भरोसा
अब कोई तुर्कीए पर ना करना भरोसा,
मित्रता के नाम पर हथियार है परोसा।
तुर्कीए में भूकंप का कहर बरसा गुरू,
भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ किया शुरू।
रेस्क्यू टीमों ने बाहर निकालने में मदद,
मलबे में दबे लोगों को खोज रहें सतत।
अब कोई तुर्कीए पर ना करना भरोसा,
मित्रता के नाम पर हथियार है परोसा।
जब-जब भी तुर्की पर मुसीबत हैं आई,
तब-तब भारत ने सहयोग, जानें बचाई।
तुर्कीए अहसान ना मानने वाला देश हैं,
दुश्मन का साथ देने वाले मित्र क्लेश हैं।
अब कोई तुर्कीए पर ना करना भरोसा,
मित्रता के नाम पर हथियार है परोसा।
जागो तुर्की का करों आर्थिक बहिष्कार,
ना खरीदो उसका सामान रोकों रफ्तार।
अब कभी यात्रा की कोई योजना बनाएँ,
तुर्कीए-अज़रबेजान को छोड़ कही जाएँ।
— संजय एम तराणेकर