कविता

सर्वविद

मैं वो भी सुनता हूं
जो तुम कहते हो
मेरी पीठ के पीछे
चुपके से
फिर भी एक चुपी है,
लबों पर
क्योंकि आवरण है
मेरे विशुद्धि पर
अनाहत के मधुर स्वर का।

मैं वह भी देखता हूं
जो तुम औरों को
दिखाना नहीं चाहते
और खुद से कभी
छिपाना नहीं चाहते,
फिर भी एक निशब्दता है
होठों पर
क्योंकि आच्छादन है
मेरे दशम द्वार पर
सहस्त्रार की अखंड ज्योति का।

— डॉ. राजीव डोगरा

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- [email protected] M- 9876777233

Leave a Reply