डिफॉल्ट

आपरेशन चूड़ी

सुबह-सुबह मित्र यमराज का संदेश आया
प्रभु! मेरे मन में आखिर ये विचार क्यों आया?
आखिर हम किस पर विश्वास करें?
करें भी तो क्यों और कैसे करें?
आपको तो मुझसे बेहतर पता है
आपके लोक की रामलीला आठवें आश्चर्य से कम नहीं है।
इतना तक ही था, तो मैं सह रहा था
मगर यहाँ तो पानी सिर के ऊपर जा रहा है।
ना-पाक आतंकी आत्माएं यमलोक में भी
अब उत्पात मचाने लगी हैं,
पाकिस्तानी यमलोक की मांग के नाम पर
आतँकवाद की नींव रख रही हैं,
गैर पाकिस्तानी आत्माओं का सुकून छीन रही हैं,
हिंसा, आतंकवाद के पाँव जमाने की कोशिश कर रही हैं।
समझ में नहीं आता में करुँ भी तो क्या करुँ?
आप कहो तो अनिवार्य सेवानिवृत्ति आज ही ले लूँ।
मैंने जवाब में उसे एक विचार सुझाया
पाकिस्तानी आत्माओं के लिए
नया यमलोक बना कर उनकी मुराद पूरी कर दो
बस उसका पता और नक्शा भारत भेज दो।
भारत के शूरवीर सब सँभाल लेंगे
मोदी जी से आपरेशन चूड़ी का आदेश तत्काल ले लेंगे
आपरेशन सिंदूर की ही तरह आपरेशन चूड़ी चलाकर
धरती से ही पाक आत्माओं को चूड़ियाँ पहना देंगे,
उनकी उदँडता पर कसकर लगाम लगा देंगें।
फिर भी न माने तो तू तो जानता है उन्हें
मोदी जी खुद ही पाताल में पाक यमलोक बसवा देंगे
जहाँ पाक आत्माओं के सिवा
अन्य आत्माओं के धूल भी नहीं मिलेंगे।
तब वे सब बेचारे आखिर क्या करेंगे
वहीं आपस में कटे- मरेंगे
और पागल होकर भीख माँगेंगे
वो भी जब नहीं पायेंगे, तब भूख से बिलबिलायेंगे
पर बेचारे कुछ करने लायक भी तो नहीं रह जायेंगे,
तेरे विश्वास को डगमगाने की वे तो क्या
उनके पुरखे तक सोच नहीं पायेंगे।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921

Leave a Reply