लघुकथा

अकेलापन

रमोला शादी होकर ससुराल आई । वह एक आई टी कम्पनी में बहुत अच्छी पोस्ट पर कार्यरत थी । पति शलभ भी इंजीनियर थे । घर में सास ससुर ,देवर ,ननद सब थे और सबके साथ थी बुजुर्ग दादी सास । सब अपने कामों में व्यस्त रहते । रमोला शलभ सुबह निकलते रात तक घर आते । ससुर जी की फैक्ट्री थी वह सुबह चले जाते दोपहर में सासुजी भी फैक्ट्री चली जाती । ननद मोना और देवर रचित भी कालिज । घर पर रह जाती दादी सास और गृह सेविका राधा । आज छुट्टी थी रमोला बाहर घर की बगिया में लैप टाप पर काम कर रही थी । दादी सास उसके पास आकर बैठ गयीं । वह बोली बहू यह क्या है। रमोला बोली अम्मा यह लैपटॉप है। आप सीखेगी क्या । अम्मा बोली हां मेरा मन करता है मेरे पास पूरे दिन कोई नहीं रहता । रमोला ने दूसरे दिन अम्मा को लैपटॉप लाकर दिया और उनका एकाउंट बनाया और यूट्यूब पर भी एकाउंट बना दिया । प्रतिदिन आफिस से आकर उनको चलाना सिखाने लगी । घर में किसी को पता नहीं लगा ।बस सब सोचते आजकल अम्मा अपने कमरे में ही क्यों रहती हैं पर अधिक ध्यान नहीं दिया क्योंकि राधा उनके साथ ही रहती थी । एक दिन मोना ने जैसे ही यूट्यूब खोला देखा राधा ढोलक बजा रही है और अम्मा बहुत सुन्दर भजन गा रही हैं और उनके बहुत संख्या में फोलोर्स भी हैं । उसे बहुत आश्चर्य हुआ और बाहर सब डाइनिंग टेबल पर थे आकर सबको दिखाया । रमोला मन्द मन्द मुस्करा रही थी । अम्मा जब बाहर आई तब शलभ बोला अम्मा आप बहुत छिपी रूस्तम निकली । अम्मा ने रमोला के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रख कर कहा तुमको मेरी चिन्ता नहीं थी । बस मेरी बहू ने मुझे सिखाया और मेरे अकेले पन का दर्द महसूस किया । सबको बहुत पछतावा हुआ कि बुजुर्ग कितना अकेला पन महसूस करते हैं।

— डा. मधु आंधीवाल

डॉ. मधु आंधीवाल

पति - डा. सी.के. आंधीवाल जन्म तिथि- 3-1-1957 पता - 1/64 ,सुरेन्द्र नगर ,अलीगढ़ राजनीति भाजपा पार्टी 3 बार नगर निगम अलीगढ़ की पार्षद रही हूँ । सक्रिय राजनीति में हूँ । शिक्षा - एम.ए, बी.एड, एल.एल.बी, पी- एच डी साहित्यिक फेसबुक ग्रुपों में रचनाये, मोमस्प्रेसो में ब्लॉग , शीरोज एप पर रचनाये,हिन्दी प्रतिलिपि एप पर रचनाएँ ,दैनिक जागरण और स्वदेश समाचार पत्र ,प्रवासी संदेश बोम्बे, द ग्राम टुडे अन्य समाचार पत्रों में पत्र और रचनाएँ ,स्टोरी मिरर एप पर रचनाये लिखती हूँ और बहुत प्रशस्ति पत्र मिले हैं।दो काव्य संग्रहों में भी मेरी कविताओं का संग्रह प्रकाशित हुआ है। [email protected] 9837382780

Leave a Reply